केंद्र प्रभारी समेत चार शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी,वेतन पर रोक।

SHARE:

किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय


प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यायल कोचबस्ती डुमरिया में संचालित संगरोध केंद्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों द्वारा शिविर में अव्यवस्था को लेकर शनिवार के दिन शिविर से बाहर आकर सड़क जाम मामले में केंद्र प्रभारी सह हेडमास्टर अरविन्द कुमार गुप्ता समेत केंद्र में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक प्रभाष कुमार,तपेश कुमार सिन्हा व हिफजुर रहमान को अंचल अधिकारी ठाकुरगंज ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण पूछा है ।

यह आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना अपना पक्ष अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें कि क्यों नही आप सभी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005, सर्वव्यापी महामारी एक्ट 1947 एवम् बिहार कोविड 19 महामारी एक्ट 2020 रेगुलेशन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रेतर कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी किशनगंज को प्रतिवेदित किया जाए,संतोषजनक पक्ष प्रस्तुति होने तक आप सभी का मई माह 2020 का वेतन स्थगित किया जाता है।

पत्र में यह लिखा गया है कि दूरभाष पर ग्रामीणों व प्रवासी मजदूरो के द्वारा अवगत कराए गए शिकायत के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज एवम् पुलिस प्रशासन के संग अधोहस्ताक्षरी द्वारा किए जाँच में ज्ञात हुआ है कि केंद्र प्रभारी द्वारा अग्रिम राशि का उठाव कर प्रवासी मजदूरों को भोजनादि केंद्र के बजाए अन्य स्थान से तैयार कर उपलब्ध कराया जा रहा था और प्रतिनियुक्त सभी कर्मी बगैर अनुमति के केंद्र से गायब मिले।जिनसे तंग आकर प्रवासी केंद्र से बाहर आकर इधर उधर घूमते मिले जो लापरवाही का द्योतक है।

सबसे ज्यादा पड़ गई