अव्यवस्था से खिन्न होकर प्रवासी मजदूरों ने किया हाइवे जाम । थानाध्यक्ष ने समझाकर हटाया जाम।

SHARE:

किशनगंज /रणविजय


बीडीओ सीओ और डॉक्टर की टीम पहुँच किया स्क्रीनिंग और बटवाए किट।


ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचबस्ती में संचालित संगरोध शिविर में रह रहे करीब 50 की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने शिविर के समीप होकर गुजरने वाली अररिया-सिलीगुड़ी हाइवे 327 ई को भेलागुड़ी- पौआखाली के बीच भगवती स्थान चौक पेटभरी में बांस का बैरिकेड लगाकर जाम कर दिया।

करीब आधे घंटे तक प्रवासी मजदूरों ने हाइवे को जाम कर शिविर में समय पर भोजन नही मिलने, स्वास्थ्य परीक्षण नही होने,किट आदि की मुहैया नही कराने के अलावे केंद्र प्रभारी व सहायक प्रभारी शिक्षकों के द्वारा अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है।उधर सड़क जाम किए जाने की सूचना पाकर फौरन जाम स्थल पे पहुंचे पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खाँ ने प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।

थानाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों की आपबीती सुनकर मामले की सूचना सीओ ठाकुरगंज दी तथा मामले में स्थानीय मुखिया और वार्ड सदस्य को कर्तव्य का बोध भी कराया।इधर सूचना पाकर बीडीओ श्रीराम पासवान और सीओ उदय कृष्ण यादव चंद मिनट बाद ही उत्क्रमित मध्य विद्यायल कोचबस्ती पहुंचकर प्रवासी मजदूरों की शिकायतों से अवगत होकर केंद्र प्रभारी सह हेडमास्टर अरविन्द कुमार गुप्ता एवम् सहायक शिक्षक प्रभाष कुमार की जमकर क्लास ली है।

किट का वितरण करते अधिकारी

दोनों पदाधिकारियों ने वार्ड के वार्ड सदस्य को भी इसके लिए जिम्मेवार मानते हुए उन्हें भी शिविर की गतिविधियों पर ध्यान नही रखने तथा इस तरह के मामलों की अविलम्ब सूचना नही दिए जाने को लेकर कड़ी फटकार लगाई है।बीडीओ और सीओ ने प्रवासी मजदूरों के हरकत को गैर क़ानूनी व गैर जिम्मेदाराना हरकत मानते हुए उन्हें भी सख्त हिदायत के साथ कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती ना करने की चेतावनी भी दी है।इसी क्रम में सूचना के बाद चिकित्सकों का दल शिविर में पहुंचकर सभी प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया,जहाँ फ़िलहाल सभी स्वस्थ्य बताए गए हैं।इस मामले के बाद केंद्र प्रभारी ने ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से किट आदि लाकर अधिकारियों के समक्ष प्रवासी मजदूरों के बीच वितरण किया।उधर प्रवासी मजदूरों की शिकायत के बाद सीओ उदय कृष्ण यादव ने कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर विद्यालय में तत्काल ही शौचालय के निर्माण का निर्देश भी दिया है।

गौरतलब हो कि पिछले 18 मई से इस संगरोध शिविर में दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़,यूपी,तमिलनाडू आदि स्थानों से प्रवासी मजदूरों का जत्था आकर ठहरा है,किन्तु इन सभी का आरोप है कि पिछले 6 दिनों से ना वक्त पर उन्हें ढंग का खाना नसीब हो रहा है,ना किट मिला और ना तो स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है,ना ही शौचालय की स्थिति ठीक है और ना ही केंद्र प्रभारी या सहायक शिक्षक ही उनकी सुनते हैं। रात्रि समय में शिक्षक शिविर से गायब रहते हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तो उनकी सुधि तक लेना छोड़ दिया है किसी तरह बिना बेडसीट मच्छरदानी के ही स्कूल के बरामदे में रात गुजारने को वे लोग बेबस है जिनसे खिन्न होकर अंततः अपनी मांगो की पूर्ति हेतु हाइवे को जाम कर दिया।हालाँकि जाते जाते सीओ उदय कृष्ण यादव ने दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र और गुजरात से आए हुए प्रवासी मजदूरों को छोड़ बाकी अन्य प्रदेशों से आए हुए मजदूरों के लिए जारी किए गए नियमानुसार पूर्ण प्रक्रिया उपरांत उनके घर जाने सम्बंधी अनुमति का निर्देश केंद्र प्रभारी को दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई