जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाते रहेंगे-मिक्की साहा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

कोरोना महामारी में एक ओर जहां रक्तदाताओ की कमी के कारण ब्लड बैंक खाली पड़े है,वहीं दूसरी ओर किशनगंज रेडक्रास सोसाइटी लगातार रक्त उपलब्ध करवा रही है।शुक्रवार को जिला पदाधिकारी ने जब निर्देश दिया कि एक गरीब असहाय महिला को तुरंत रक्त की जरूरत है,रेडक्रास की टीम ने डीएम के निर्देशानुसार उस गरीब महिला को रक्त उपलब्ध करवाकर जान बचाई।

महिला हेल्पलाइन सह वन स्टॉप के अनुरोध पर जिला संरक्षण पदाधिकारी शशि शर्मा को रक्त उपलब्ध करवाया गया।रक्तदाता बंटी पाल ने रेडक्रास के अनुरोध पर तुरंत रक्तदान किया।यही नही उस गरीब महिला के जल्द स्वास्थ्य होने की मंगलकामना करते हुए उसे फल फ्रूट भी दिए।

रेडक्रास सचिव मिक्की साहा की अगुवाई में विगत दो माह से लगातार सेवा का कार्य किया जा रहा है।राहत कार्य,जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य जांच के साथ साथ कोरोना योद्धाओं के लिए भी लगातार कार्य हो रहे है।रे

रेडक्रास सचिव ने बताया कि इस गरीब महिला के इलाज में होने वाले खर्च में भी रेडक्रास अपना सहयोग देगा।यही नही रेडक्रास को जबभी निर्देश प्राप्त होगा रक्तदान भी किया जाएगा।

जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाते रहेंगे-मिक्की साहा