टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में बीते 30 दिसंबर से आधार सेंटर बंद रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों से आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार से संबंधित कार्यों के लिए रोजाना प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोग बिना काम कराए ही निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हैं।
इससे आम जनता में नाराजगी और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व आधार सेंटर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित हो रहा था। लेकिन अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर संबंधित आधार आईडी को बंद करवा दिया गया था।
हालांकि अवैध उगाही पर कार्रवाई के बाद भी अब तक प्रखंड मुख्यालय में वैकल्पिक आधार सेंटर की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इसके कारण सबसे अधिक परेशानी आम लोगों, खासकर गरीब, मजदूर, छात्र और महिलाओं को हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद समाधान नहीं निकल पा रहा है।
इस मुद्दे पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी एवं प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने भी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सुदूर पंचायतों से लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन आधार सेंटर बंद होने के कारण निराश होकर लौट जाते हैं। प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन एवं जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी विशाल राज से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड सेंटर पुनः चालू किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले ।




























