किशनगंज/प्रतिनिधि
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा देशव्यापी बैंक हड़ताल के आह्वान का असर किशनगंज में भी देखने को मिला है। मालूम हो कि मंगलवार को बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।अलग अलग बैंकों के कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
शहर के गांधी चौक पर हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।हड़ताली बैंक कर्मियों ने बताया कि 5 दिन कार्य दिवस तय करना हमारी प्रमुख मांग है। बैंक कर्मियों ने कह की जिस तरह का वर्क लोड हम लोगो के ऊपर रहता है उसके बाद सिर्फ रविवार की छुट्टी में कार्य करना संभव नहीं है।
इसलिए हमारी मांग है कि शनिवार को भी छुट्टी मिलना चाहिए।कर्मियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक,जीवन बीमा निगम ,भारतीय सामान्य बीमा निगम ने पहले से ही पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कर रखा है।बैंक कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें अकेले भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।जबकि बैंको में काम करना अत्यंत तनाव पूर्ण है ।गौरतलब हो कि इस संगठन में कई बड़ी बैंक यूनियन शामिल हैं, जिसके कारण बैंक शाखाएं पूर्णतः बंद है जिसका व्यापक असर व्यवसाय पर देखा जा रहा है।


























