किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला में जुट रही है दर्शकों की भीड़

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज स्थित खगड़ा मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष लगाए गए मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है।मालूम हो कि इस बार भी ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया गया है। एतिहासिक खगडा मेला का उद्घाटन एक सप्ताह पूर्व डीएम विशाल राज के द्वारा किया गया था।

मेले के आयोजन को लेकर पिछले एक माह से तैयारी की जा रही थी। मेला आयोजन समिति के लोग भी मेला को सफल बनाने में जुटे हुए है। मेले में तरह तरह की दुकानें , झुला, मौत का कुंआ,चित्रहार आदि आकर्षण का केंद्र है।खगड़ा मेला का इतिहास पुराना है। खगड़ा मेला किशनगंज की पहचान हुआ करती

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई