पूर्व रक्षा राज्य मंत्री स्व डुमरा लाल बैठा की जयंती,नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

SHARE:

अररिया/अरुण कुमार

भारत सरकार के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री स्व डुमरा लाल बैठा की 101वाँ जयंती उनके निवास पर श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहा नेताओ ने उनके कार्यकाल को याद किया और स्वर्गीय बैठा को एक महान नेता बताया ।आयोजित कार्यक्रम में परिजनों और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय बैठा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर परिजन में पुत्री पूनम देवी,दामाद उपेन्द्र प्रसाद रजक,अमितेश कुमार गुड्डू,रोहित राज,सतीश कुमार अमित कुमार,मनीष कुमार,प्रीति कुमारी,शिल्पी कुमारी,रश्मि कुमारी,पूजा कुमारी, अनिल सिन्हा,श्री कुमार ठाकुर,अमरीश राहुल,दिलीप पासवान, करण कुमार पप्पू,शंकर प्रसाद साह,गुलाब चंद ऋषिदेव,कपिल अंसारी,प्रदीप कर्ण,इरशाद सिद्दीकी,गौरव गुप्ता,मनोज साह,कंचन विश्वास,उमेश देव,विनोद बैठा,दीपेंद्र रजक,दिलकश राज,शोएब खान नेता,रामदेव यादव,शशि मोहन ठाकुर,सुधीर कुमार मेहता,देवन यादव हरिनारायण रजक,अजीत डे, ओम प्रकाश साह आफताब अहमद, मोहम्मद अहमद,रवि कुमार,अंश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई