कनकई नदी पर चचरी पुल बना सहारा, अब मिनटों में होगा कई पंचायतों का सफर आसान

SHARE:

विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत के भेलागुड़ी में कनकई नदी पर बांस-बल्लों से निर्मित चचरी पुल स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है। इस अस्थायी पुल के निर्माण से आधा दर्जन प्रखंडों और दर्जनों पंचायतों के हजारों लोग अब आसानी से आवागमन कर पा रहे हैं। जहां पहले नदी पार करने में लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था, वहीं अब यह दूरी मिनटों में तय हो रही है।

स्थानीय ग्रामीण अमरेंद्र कुमार सिंह, राजेश सिंह, दिलीप सिंह, अभिषेक मंडल, दिलीप मंडल तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य बीपत लाल मंडल ने बताया कि वर्षों से कनकई नदी पार करना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। स्कूल, अस्पताल, बाज़ार, प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे कई गांव मुख्यधारा से कट जाते हैं।ग्रामीणों ने शासन एवं प्रशासन से कनकई नदी पर स्थायी आरसीसी पुल निर्माण की मांग दोहराते हुए कहा कि अगर यहां पक्का पुल बन जाए तो बरसात के मौसम में भी अतिरिक्त चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और जीवन एवं आजीविका दोनों प्रभावित नहीं होंगे।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कनकई नदी पर आरसीसी पुल निर्माण को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांग व जरूरतों को देखते हुए आवश्यक पहल की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द स्थायी समाधान मिल सके।चचरी पुल बनने से जहां फिलहाल लोगों को राहत मिली है, वहीं ग्रामीणों की उम्मीद अब एक स्थायी पुल के निर्माण पर टिक गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई