अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी और उनके कुशल नेतृत्व को बधाई दी है।भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दिलीप कुंअर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार जो जनता के बीच वादा करती है वो पूरा कर के दिखलाती है।
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश में निरंतर विकास हो रहा है. सभी वर्गों के बुजर्गों, नौजवानों व महिलाओं के लिए आयुष्मान कार्ड, हर महीने मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों चीज की सुविधाएं दी गई है।उन्होंने ने कहा भाजपा कार्यकर्ता पुरे जिले भर में बूथ स्तर तक पार्टी के हित में लगातार बेहतर कार्य करते रहे, उसके बाद भी कुछ वोट के अंतर से सीट गंवाना पड़ा इसका काफी अफसोस है।आने वाले चुनाव में भाजपा सफलता हासिल करेगी। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के हार की समीक्षा होनी चाहिए।

























