किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित झुनकी चौक में रविवार को सबीहा फ्यूल सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन होने के साथ ही क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात जुड़ गई।
लंबे समय से पेट्रोल पंप की सुविधा से वंचित इस इलाके में पंप खुलने से ग्रामीणों, वाहन चालकों तथा कारोबारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि झुनकी चौक पर पेट्रोल पंप की शुरुआत से अब वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।
इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। दैनिक यात्रियों, छात्रों, किसानों तथा व्यवसायियों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्र में बढ़ते यातायात और आवागमन को देखते हुए यह पेट्रोल पंप बेहद आवश्यक था, जिसकी पूर्ति अब हो गई है।
पंप संचालक शाहनवाज आलम ने बताया कि सबीहा फ्यूल सेंटर का उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवा और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप खुलने से आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही, गुणवत्ता और उचित माप-तौल का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को पारदर्शी सेवा मिल सके।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी कहा कि झुनकी चौक पर पेट्रोल पंप का संचालन न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा। सबीहा फ्यूल सेंटर के शुरू होने से टेढ़ागाछ–बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह पंप क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

























