किशनगंज/प्रतिनिधि
रूईधासा स्थित एक एनजीओ द्वारा संचालित निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी मामले में सदर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी हर्ष कुमार दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चुराई गई बॉयलर भी बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह पता लगा रही है की चोरी की मुख्य वजह क्या थी। इसमें और कौन कौन से लोग शामिल है।मामले में गुरुवार को निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के सचिव आनंद कुमार प्रियदर्शी के आवेदन पर दर्ज करवाई गई थी।हालाकि सूत्रों की माने तो संस्था के द्वारा कई महीनों से कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है जिसके बाद कर्मी ने बॉयलर खोल लिया था,उसके बाद संस्था के द्वारा कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया।
प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुटी हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने पहले उक्त युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। एनजीओ जन चेतना जागृति विकास मंच विद्यालयों में पका हुआ भोजन पहुंचाती है।इसी संस्था द्वारा रूईधासा में भी रसोई घर का निर्माण करवाया जा रहा था।जिसकी देखरेख का जिम्मा एनजीओ के एक कर्मी को दिया गया था।उक्त स्थल से बॉयलर की चोरी कर ली गई थी।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि निर्माणधीन रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई।मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।



























