किशनगंज /रणविजय
पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों ने दोनों ही प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर मो मुन्ना और मो रिंटु को शुभकामनाएं देते हुए नए प्रतिष्ठानों के उन्नति तरक्की की दुआ की है। इस मौके पर इस नए कॉम्प्लेक्स के मालिक मो अलाउद्दीन ने काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यहां उचित मूल्य पर किसानों को खाद बीज से लेकर आम ग्राहकों को मकान आदि निर्माण के लिए सीमेंट छड़ मुहैया कराई जाएगी। वहीं नगर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान और संवेदक रियाज अहमद ने कहा कि बाहर की भीड़भाड़ से अलग हाइवे के किनारे यह प्रतिष्ठान ग्राहकों को राहत तो देगी ही साथ ही ठाकुरगंज बहादुरगंज में जिस दर पे सामग्रियां बेची जाती है उन्ही कीमतों पर यहां भी ग्राहकों को सामग्रियां मिलेंगी। साथ ही कहा कि दूर दराज के ग्राहकों के लिए समय और किराए का भी बचत हो पाएगा। इस अवसर पर हाफिज अकील अख्तर, शाहनवाज आलम, जरदिश आलम, सफेजुक हक, अंजार आलम, इम्तियाज, मोहसिन खान, संजू दास आदि लोग मौजूद थें।




























