मतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन
जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच
अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त
61 पर सीसीए,4042 पर निरोधात्मक कार्रवाई
किशनगंज/प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले के चार विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है।जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। जिसे लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी जिले का भ्रमण कर रहे है।
निष्पक्ष चुनाव को लेकर छह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीते दिनों में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल भी किशनगंज पहुंचकर चुनाव को लेकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके है।पुलिस के द्वारा जिले के सातों प्रखंडों किशनगंज सदर, बहादुरगंज, कोचाधामन , टेढ़ागाछ, दिघलबैंक,ठाकुरगंज, पोठिया में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि अब तक 61 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई और 4042 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।शराब बंदी कानून का भी सख्ती से पालन करते हुए शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा कारवाई की जा रही है ।
फ्लैग मार्च में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी। साथ ही भ्रामक खबरों व अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की जा रही थी।साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की जा रही है।जिले में अर्द्धसैनिक बलों की 8 कम्पनी पहुंच चुकी है और कुल 40 कम्पनी को यहां चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।बंगाल और नेपाल से लगती सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है।
छह प्रेक्षकों की की गई है प्रतिनियुक्ति
निष्पक्ष चुनाव को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।चार सामान्य प्रेक्षक,एक पुलिस प्रेक्षक,एक व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। 55 किशनगंज विधानसभा के लिए आईएएस मनोज कुमार मीणा,52 बहादुरगंज विधानसभा के लिए आईएएस वैभव श्रीवास्तव,55 कोचाधामन विधानसभा के लिए आईएएस अवधेश तिवारी, 53 ठाकुरगंज विधानसभा के लिए आईएएस श्रवण प्रमोद हार्दिकर व पुलिस प्रेक्षक आईपीएस दीपक हिलोरी व व्यय प्रेक्षक आईआरएस मनीष कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कुल 49 लाख 21 हजार 870 रुपए जप्त किए गए
21 अक्टूबर को फरिंगगोला चेकपोस्ट पर 4 लाख 41 हजार 870 रुपए जप्त किए गए थे,17 अक्टुबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र में एसएसटी चेक पोस्ट के पास एक कार से ले जाया जा रहा 5 लाख 30 हजार रुपए जप्त किया गया।17 अक्टुबर को ही रामपुर चेक पोस्ट में 7 लाख 20 हजार रुपए जप्त किया गया।14 अक्टूबर को पुलिस ने शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर एक कार से 9 लाख 30 हजार रुपए जप्त किया था, 15 अक्टूबर को फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर एक कार से 9 लाख रुपए जप्त किया था,9 अक्टूबर को छत्तगाछ में वाहन जांच में एक लाख रुपए जप्त किए गए थे,6 अक्टूबर को फरिंगगोला चेकपोस्ट में एक कार से 13 लाख रुपए जप्त किए गए थे।





























