किशनगंज /प्रतिनिधि
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के परिपेक्ष्य में रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के अवसर पर स्वीप कोषांग के अंतर्गत एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोशांग, किशनगंज श्री आलोक कुमार भारती द्वारा दी गई। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का मैदान हो या मतदान का मैदान, दोनों में ही अनुशासन और जिम्मेदारी का समान महत्व है। उन्होंने मतदाता पंजीकरण, ईवीएम के उपयोग, और शांतिपूर्ण मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री आलोक कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके जरिए युवाओं को मतदान के प्रति उत्साहित किया गया। विशेष रूप से 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों को पहली बार वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
खेल प्रतियोगिता का यह मंच न केवल शारीरिक विकास के लिए है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ‘मेरा वोट मेरी ताकत’ अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 100% मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मतदान के प्रति संकल्प दिलाया गया।
