कटाव से पीड़ित ग्रामीण अपना आशियाना खुद उजाड़ने पर हुए मजबूर

SHARE:

संवाददाता: प्रतिनिधि

नदियों का जलस्तर कम होने के बाद इलाके में तेजी से कटाव हो रहा है जिसकी वजह से लोग अपना बना बनाया आशियाना खुद ही अपने हाथों से उजाड़ने पर मजबूर हो गए है ।दरअसल पूरा मामला पूर्णिया जिला अंतर्गत बायसी के आशजा मोबैया पंचायत के चंकी गांव का है।जहा कनकई, परमान नदी में कटाव की वजह से दर्जनों परिवार विस्थापित हो गए है ।

गौरतलब हो कि बीते दिनों हुई बारिश से नदियों का जलस्तर पूरी तरह बढ़ गया था जिसके बाद अब जलस्तर कम होने पर तेजी से कटाव हो रहा है।ग्रामीणों ने किसी तरह एक एक रुपया जोड़ कर अपना आशियाना खड़ा किया था लेकिन अब नदी कटाव की वजह से खुद ही अपना आशियाना उजाड़ते हुए ग्रामीण नजर आए। गौरतलब हो कि गांव में लगभग 2000 की आबादी निवास करती है और अभी तक कटाव की वजह से कई घर नदी में समा चुके है ।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही कटाव निरोधी कार्य करवाया जाए ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके ।स्थानीय परिवारों ने जिला पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कटावरोधक का कार्य शुरू करें नहीं तो यहां के सभी गरीब परिवारों का घर पानी में विलीन हो जाएगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई