किशनगंज जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों में होगी बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा

SHARE:

परीक्षा में 4956 परीक्षार्थी होंगे शामिल

किशनगंज/प्रतिनिधि


बीपीएससी पीटी परीक्षा शनिवार को ज़िला मुख्यालय के 10 केंद्रों में आयोजित की जाएगी।शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से परीक्षा संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा में 4956 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित संयुक्त पीटी परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी। इसके लिए दंडाधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एसडीएम ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम,1981 लागू है। परीक्षा एक सिटिंग में 12 बजे से 2 बजे तक होगी।परीक्षार्थियों को केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पहले तक अपने निर्धारित परीक्षा कन्द्रों में पहुंचना है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा में ये रहेगा वर्जित

परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, इलेक्ट्रोनिक घड़ी, स्मार्ट वाच, पेजर आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाना वर्जित है।केंद्र के बाहर जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को हॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा।परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू रहेगी।

10 केंद्रों में होगी परीक्षा

एसडीएम ने कहा कि 10 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में 4 हजार 956 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमें सेंटजेवियरर्स स्कूल में 744 ,नेशनल हाई स्कूल में 504 ,बालिका उच्च विद्यालय में 600, इंटर हाई स्कूल में 600, लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में 492, बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 480, प्रताप मध्य विद्यालय में 240,मध्य विद्यालय चकला घाट में 552, मध्य विद्यालय गाछपारा में 288 व सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय में 396 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रो में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक बेंच में दो ही परीक्षार्थी के बैठने की अनुमित रहेगी। केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाया जाना पूर तरह से वर्जित रहेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई