टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर मंगलवार को टेढ़ागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने पौधारोपण कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वायु के महत्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण आज पूरी दुनिया के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है।
स्वच्छ हवा के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हमें अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन देना है तो वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
डॉ. प्रमोद कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा—
“स्वच्छ वायु सिर्फ एक दिन की चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनना चाहिए। यदि हम प्रत्येक व्यक्ति साल में कम-से-कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें, तो न केवल हमारे क्षेत्र की वायु स्वच्छ होगी बल्कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से भी निपटना आसान हो जाएगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों व स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।
