बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा 

SHARE:

रिपोर्ट :राजेश दुबे 

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे चर्चित नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है।

मंगलवार को ही मैथिली ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई थी जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी ।

लेकिन बुधवार यानी आज चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्हें पार्टी ने अलीनगर से चुनाव मैदान में उतारा है ।मालूम हो कि इससे पहले भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।राज्य के 101 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ने वाली है । सूत्रों की माने तो आज रात तक या कल तक अन्य बचे हुए सीट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी पार्टी द्वारा कर दिया जाएगा

आइए देखते हैं पूरी लिस्ट 

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई