बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए चन्द्र शेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी एवं स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है ।गठबंधन को ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस नाम दिया गया है ।

मजलिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार को किशनगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी ने सेकुलर दलों के साथ गठबंधन किया है ।

उन्होंने कहा कि AIMIM पार्टी 35 विधान सभा सीट पर जबकि आजाद समाज पार्टी 25 पर और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी अपनी जनता पार्टी कुल 4 सीट पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी मजबूती के सायं चुनाव लड़ेगी ।श्री ईमान ने कहा कि हमारी असली लड़ाई सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि देश में इंसाफ कायम करना है ।

वही उन्होंने कहा कि कल देर शाम तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का चयन हो चुका है ।पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव
विक्रम कुमार,जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान , प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन ,नसीम अख्तर,इशहाक आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई