किशनगंज/प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार की रात को किशनगंज विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे। दोनों अधिकारी औचक निरीक्षण करने निकले थे। व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किस स्थान में पहुंचेंगे इसकी भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।
इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की।
विभिन्न चेक पोस्टों का भी जायजा लिया गया।निरीक्षण के क्रम में पहले बंगाल की सीमा से लगने वाले एमजीएम रोड के पास स्थित चेक पोस्ट पहुंचे।
।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अच्छे से डियूटी करने,वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया। जिसमें लहरा चौक, रामपुर चेक पोस्ट, फ़रिंगगोला चेक पोस्ट, एमजीएम रोड स्थित चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कारवाने में पुलिस की भूमिका अहम होती है।
चेक पोस्ट में हर प्रकार की नजर रखेंगे।पुलिस कर्मियों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।शराब तस्करी न हो इस पर विशेष रूप से निगरानी बरते जाने का निर्देश दिया।चेक पोस्ट में हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेंगे।एसपी सागर कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष करवाए जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है।इसी के मद्देनजर क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है ।
