ठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा
मंगलवार को राजद विधायक ठाकुरगंज सऊद आलम ने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से करोड़ों के लागत से आधा दर्जन सड़क का विधिवत शिलान्यास किया इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहां की हम ने अपने प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में चहुंओर विकास किया लगभग सभी सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क पहुंचाने का काम किया हूं।
अपने क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जिससे लोगों में जबरदस्त उत्साह था ये सभी योजनाये मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष ) से निर्माण किया जाएगा ।इन शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्यत चुरली पंचायत के खेकीबस्ती से एसएसबी कैम्प खटखटी तक जिसकी लंबाई 450 मीटर हैं जो 53 लाख 65 हज़ार की लागत से पूरी होगी। दुसरा भातगाँव पंचायत के नेंगरडूबा से गणेश टोला से एसएसबी कैम्प तक जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर जो 2 करोड़ 52 लाख की लागत से पूरी होगी।
तिसरा पथरिया पंचायत के गिद्दीनगोला सड़क से बांशीखाड़ी तक जिसकी लंबाई पौने दो किलोमीटर जो 2 करोड़ 7 लाख की लागत से पूरी होगी।
चोथा बेसरबाटी पंचायत के नेजागाछ प्रधानमंत्री सड़क से बोरोबंगला जाने वाली जिसकी लंबाई सवा एक किलोमीटर है जो 1 करोड़ 60 लाख की लागत से पूरी होगी। इसके अलावा, बोरोबांग्ला वार्ड संख्या 2 से चौखूट जाने वाली सड़क निर्माण जिसकी लंबाई करीब पौने 3 किलोमीटर है और जो 3 करोड़ 29 लाख की लागत से पूरी होगी।
पांचवां छैतल पंचायत दोगाछी राजा टोला मस्जिद से नसीजभोटा राजा टोला नया बस्ती जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जो 1 करोड़ 35 लाख की लागत से पूरी होगी।इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की बड़ी आबादी मुख्य धारा से जुड़ जाएगी और इलाके में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।इस मौके पर कांग्रेस नेता हकीमुद्दीन, तेज नारायण यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष सालीम अहमद,अनीसुर्रहमान,पुर्व मुखिया साबीर आलम, विधायक के निजी सहायक अहकर, मोहम्मद एहतेशाम, स्थानीय गनमाणय लोगों के साथ ग्रामीण मोजुद थे
