किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा ।नामांकन को लेकर जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
समर्थकों के साथ पहुंचे गोपाल अग्रवाल ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है ।गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रशासन को जनता के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा ।
क्योंकि बीते 5 सालों से प्रशासन जनता को सम्मान देना भूल गई थी।उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज के विकास हेतु जो भी काम बचा हुआ है उसे पूरा करने का काम करेंगे।वही नामांकन में मौजूद पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि गोपाल अग्रवाल को चुनाव में जीता कर इस सीट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की झोली में डालने का काम करेंगे।
