पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार 

SHARE:

 ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद

किशनगंज /प्रतिनिधि 

पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में SSB 41वीं वाहिनी बी कम्पनी के साथ संयुक्त अभियान में आज सुबह  पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला के गलगलिया थाना अंतर्गत ग्राम लकड़ी डिपो भातगाँव में

छापेमारी की गई।

पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 

 मो० सौरभ पिता मो० मुश्ताक एवं मो० मुश्ताक पे० मो० नईम के द्वारा घर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का खरीद-ब्रिकी किया जा रहा है कि सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, किशनगंज के नेतृत्व में गलगलिया थाना एवं SSB 41वीं वाहिनी के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने पर छापेमारी किया गया, इस दौरान, दो व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मो० सौरभ उर्फ सोहराब, पिता मो० मुश्ताक एवं मो० मुश्ताक पिता-मो० नईम, दोनों सा०-गलगलिया, लकड़ी डिपो, भटगाँव, थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज बताया और स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर के गोरख धंधे में शामिल है।

 पुलिस द्वारा मौके से तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 11 पैकेट में 1.192 किलोग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ (जिसका मार्केट वैल्यू लगभग 47 लाख 68 हजार रूपया), ₹83,199 भारतीय मुद्रा, ₹4,51,175 नेपाली मुद्रा, 09 मोबाइल फोन, 17 स्ट्रिप नाइट्राजेपाम टैबलेट, 02 वज़न मशीन तथा 60 ग्राम चाँदी (जिसका मार्केट वैल्यू लगभग 11 हजार 400 सौ रूपया) को बरामद किया गया। गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। संलिप्त अन्यअभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही हैं तथा कांड का अनुसंधान जारी है।

बरामदगीः-

लगभग 1.192 किलोग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) जैसा मादक पदार्थ।

₹83,199 भारतीय मुद्रा

₹4,51,175 नेपाली मुद्रा।

09 मोबाईल फोन ।

17 स्ट्रिप नाइट्राजेपाम टैबलेट ।

02 वज़न मशीन ।

60 ग्राम चाँदी।

इस कारवाई में  मंगलेश कुमार सिंह (एस.डी.पी.ओ.), उपनिरीक्षक राकेश कुमार (थाना अध्यक्ष), कॉ. बुलबुल कुमारी, कॉ. किरण कुमारी, जितेंद्र रजक, रौशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई