किशनगंज/शिव नारायण प्रसाद
दिघलबैंक बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र में शांति-व्यवस्था के निमित बुधवार को नेपाल की एपीएफ के साथ 12 वीं बटालीन पलसा एसएसबी के जवानों की बैठक हुई।
जिसमें एसएसबी इंपेक्टर विकाश चंद बिस्वास व नेपाल से एपीएफ के एस आई ज्ञान बाहदुर कार्की सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में सीमा से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों में अपराध और अपराधियों पर नजर रखने, एक देश मे दूसरे देश के अपराधी या संदिग्ध पकड़े जाने पर इसकी जानकारी एक दूसरे से शेयर करने सहित कई मुद्दों पर गंभीर मंत्रणा हुई।
साथ ही तय हुआ कि एसएसबी, एपीएफ व स्थानीय थाना पुलिस समन्वय स्थापित कर बॉर्डर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की बात हुई। इस बैठक में एसएसबी इन्स्पेक्टर विकास चंद विस्वास ए एस आई अक्षय कुमार,कॉटेबल पिंकू कुमार,बीर बहादूर राम,संजीव राई, सुखदेव संजय कुमार बैठा, धर्मेन्द्र,कार्तिक, नेपाल एसआई ज्ञान बहादुर कार्की,एएचसी परवीन गरजा, कॉस्टेबल राजकुमार उराम,चंदू बी राय,अशोक,त्रिभुवन चौधरी अन्य जवान शामिल थे।