संवाददाता: विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम में रेतुआ, पूर्व और दक्षिण में गोरिया नदी तो उत्तर की ओर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का सहारा केवल एक कच्ची पगडंडी है।ग्रामीणों के मुताबिक बरसात और बाढ़ के दिनों में यह पगडंडी भी मौत का रास्ता बन जाती है।
गांव के लोगों की मजबूरी का आलम यह है कि बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रामीणों को चारपाई पर एक किलोमीटर तक ढोकर ले जाना पड़ता है।स्थानीय निवासी सारिक अमीन ने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर निकलने वाले लोगों तक, सभी के लिए यह रास्ता जानलेवा चुनौती है।
ग्रामीण अफरोज आलम, राशिद आलम, बादल आलम, हकमुद्दीन, केयूम आलम, सलमान आलम, फिरोज आलम, शब्बीर आलम, मुख्तार आलम सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से अपील की है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस दिशा में ठोस पहल की जाए।