किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है।यह निर्देश जारी होने के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विषेश रुप से नेपाल सीमा ,बंगाल व अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।इसे लेकर गुरुवार से ही सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।गौरतलब हो कि तीन आतंकियों के बिहार में प्रवेश की खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है

विभिन्न चेक पोस्टों में देर रात्रि तक अभियान चलता रहा।होटल,रेलवे स्टेशन, अस्पताल,बस स्टैंड,पावर सब स्टेशन,राष्ट्रीय उच्य पथ के साथ साथ भारत नेपाल सीमा पर पुलिस के द्वारा निगरानी बरती जा रही है।इसके साथ ही कई स्थानों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया है।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि एहतियातन सार्वजनिक स्थलों ,रेलवे स्टेशन के पास,बस स्टैंड,इंडो नेपाल बॉर्डर व भारत बांग्लादेश बोर्डर मार्ग के पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।एसपी ने थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि हमने एहतियातन थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। हम अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।एहतियातन किशनगंज पुलिस के द्वारा भी जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को एसएसबी से समन्वय बनाकर गश्ती का निर्देश दिया गया है।ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को यह निर्देश दिया गया है की गांव में किसी भी नए व्यक्ति के आने पर संदिग्ध लगने की आशंका होगी तो संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को सूचना देंगे।यहां बता दें की किशनगंज जिला दो दो अंतराष्ट्रीय देश बांग्लादेश व नेपाल से सटे होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहले से ही संवेदनशील माना जाता है।

नोट:खबर में प्रकाशित तस्वीर फाइल फोटो है।वर्तमान खबर से इसका कोई संबंध नहीं है।

Leave a comment

किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान

error: Content is protected !!