महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राजकुमार

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी परिसर में टी-प्रोसेसिंग व पैकेजिंग यूनिट का भव्य उद्घाटन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा मौजूद रहीं। साथ ही जिलाधिकारी विशाल राज, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, डीपीएम अनुराधा चंद्रा, बीपीएम अजय कुमार,जीएम अनिल मंडल, उद्योगपति राजकरण दफ्तरी, इमरान आदिल, मनीष दफ़्तरी, एरिया कोर्डिनेटर विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी और सैकड़ों जीविका दीदियाँ इस अवसर की साक्षी बनीं।

सरकार की विशेष योजना के तहत तैयार इस फैक्ट्री को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रमोशन कमिटी द्वारा जीविका दीदियों को लीज पर सौंपा गया है। अब इसका संचालन पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगा। इसके लिए एक “प्रोड्यूसर ग्रुप” बनाया गया है, जिसमें निदेशक मंडल से लेकर शेयरधारक तक सभी महिलाएं ही होंगी।


डीएम विशाल राज ने कहा कि जीविका की महिलाएं अब मालिकाना हक के साथ काम करेंगी। तकनीकी जांच के बाद यह फैक्ट्री उन्हें उपलब्ध कराई गई है, ताकि संचालन सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल महिलाओं को एक सफल बिजनेसवूमन के रूप में स्थापित करेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगी।


कार्यक्रम में अधिकारियों ने मशीनें चालू कर फैक्ट्री संचालन की शुरुआत की और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर मौजूद जीविका दीदियों ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अवसर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ नेतृत्व की दिशा में भी सशक्त करेगा।

Leave a comment

महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभ

error: Content is protected !!