किशनगंज /प्रतिनिधि
बंगाल के उतरदिनाजपुर निवासी उस्मान गनी ने सदर थाना में ई -रिक्शा चोरी का मामला गुरुवार को दर्ज करवाया है। सदर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार को वह श्रद्धालुओं को ई – रिक्शा में लेकर ओद्रा घाट गया था।
ओद्रा घाट में उतर कर श्रद्धालु काली मंदिर चले गए।वह कुछ देर के लिए ई – रिक्शा लगाकर खाने चला गया। जब कुछ देर बाद लौटा तो ई – रिक्शा नही था।
जहां ई – रिक्शा लगा था वहा सीसीटीवी भी लगा हुआ है।आवेदन में कहा कि ई – रिक्शा वह अपने जीजा से लेकर चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 97