जिले के कुल 2,41,818 बिजली उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से होंगे लाभांवित

SHARE:

राजेश दुबे/ किशनगंज

बिहार सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान किया जा रहा है । उपभोक्ताओं को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो उसके लिए किशनगंज में विद्युत विभाग के दो प्रमण्डल कार्यालय संचालित है । विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी एवं कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज विभाष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, किशनगंज एवं विद्युत आपूर्ति प्रभाग, बहादुरगंज संचालित है।

जहां विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज अंतर्गत दो प्रखण्ड यथा किशनगंज एवं कोचाधामन के उपभोक्ता सम्मिलित है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या-101425 है। जबकि विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज अंतर्गत पाँच प्रखण्ड यथा-बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज एवं पोठिया के उपभोक्ता सम्मिलित है ।

जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 212535 है।उन्होंने बताया कि पूर्ण अनुदान के तहत् विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज अंतर्गत कुल 73418 एवं विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज अंतर्गत कुल 168400 घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई