इंटरनेशनल फाउंडर चेयरमैन प्रवीण गोविन्द के काफी करीबी माने जाते हैं श्री दुबे
राज्य ब्यूरो / पटना
प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के इंटरनेशनल फाउंडर चेयरमैन सह सूबे के सीनियर जर्नलिस्ट प्रवीण गोविन्द ने जाने-माने पत्रकार राजेश दुबे को क्लब के इंटरनेशनल सीनियर वाइस चेयरमैन
की कमान सौंपी है। बता दें कि श्री दुबे क्लब के नेशनल चेयरमैन भी हैं। श्री दुबे इंटनेशनल चेयरमैन श्री गोविन्द के काफी करीबी माने जाते हैं।

श्री दुबे के इंटरनेशनल सीनियर वाइस चेयरमैन बनने पर पत्रकारों ने हर्ष का इजहार करते हुए इसे देर से मगर दुरुस्त कदम की संज्ञा दी है। सभी ने इसके लिए जहां श्री गोविन्द के प्रति आभार प्रकट किया है वहीं श्री दुबे को बधाई दी है। इधर, श्री दुबे ने कहा है कि जो दायित्व दिया गया है उस दायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहण करने का सदा प्रयास करूंगा।
उन्होंने इसके लिए इंटरनेशनल फाउंडर चेयरमैन श्री गोविन्द के प्रति आभार भी प्रकट किया है। इधर, श्री गोविन्द ने कहा है कि श्री दुबे जी द्वारा संगठन हित मे किये जा रहे कार्य को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री दुबे ने कहा है कि आने वाले दिनों में यह क्लब विश्व में पत्रकारों का सबसे बड़ा क्लब होगा। जल्द ही सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा। उसके उपरांत किशनगंज (बिहार) में देश-विदेश के पत्रकारों का जुटान होगा।