फारबिसगंज में समारोह पूर्वक मनाई गई राणा सांगा की जयंती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास

शनिवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट परिसर में देश के शौर्य और आन बान शान राणा सांगा की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

अररिया जिला क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन रमेश सिंह एवं डॉ अनुज प्रभात के द्वारा किया गया ।

लोगों ने राणा सांगा से जुड़े 80 घाव लगे थे तन पर, फिर भी व्यथा नहीं थी मन में ,जैसे कहावत को विश्लेषित करते हुए उनके जीवन एवं पराक्रम को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर हेमेंद्र नारायण सिंह, सुमन कुमार सिंह, कृष्णानंद कुवर, अशोक कुमार सिंह ,गजेंद्र नारायण सिंह, बिजली सिंह, सुधीर सिंह, पवन सिंह ,मृत्युंजय सिंह,आभाष सिंह, टूना सिंह ,विजय कुमार, बबलू सिंह ,अभिषेक सिंह, कन्हैया सिंह, कुंदन सिंह, केशव सिंह ,मुकेश सिंह ,कौशिक सिंह, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, शक्ति नाथन, अनमोल कुमार, निरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लोगों ने पिछले दिनों एक राज्यसभा सांसद के द्वारा राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की एवं कहा कि भारतवासियों को उनके शौर्य एवं पराक्रम को कभी नहीं भूलना चाहिए ।यह भी कहा कि भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे ताकि देश के गौरव पर किसी तरह का कटाक्ष ना हो ।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने राणा सांगा के जीवनी एवं उनके कृतियों को अपने-अपने शब्दों में परोसा और भविष्य में जयंती समारोह धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया।

Leave a comment

फारबिसगंज में समारोह पूर्वक मनाई गई राणा सांगा की जयंती