वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ टप्पू ब्लॉक चौक पर धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड/मो अजमल

शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत टप्पू ब्लॉक चौक पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बिल का पुरजोर विरोध किया।

सर्वदलीय धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल को संविधान और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों के थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति बनी रही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज़ उठाकर प्रशासन और सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित किया।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ टप्पू ब्लॉक चौक पर धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन