हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय हुआ माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इरफान/पोठिया

पोठिया प्रखंड मुख्यालय व थाना परिसर से सटे शिव मंदिर प्रांगण में बने नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बाबा हनुमान कि प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पहले दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा गांव के प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर पोठिया से निकली।

दरभंगा से आए विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद यह शोभायात्रा पोठिया ब्लॉक रोड होते हुए रेलवे काली मंदिर,रेलवे हनुमान मंदिर,सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,काली मंदिर पोठिया,शनि मंदिर पोठिया मंदिर के रास्ते पूरे पोठिया बाजार का भ्रमण करते हुए बुधरा स्थित चनानदी घाट पहुंची।

जहां आचार्यों द्वारा शास्त्रानुसार मंत्रोच्चारण कर विधिवत रूप से कलश में नदी का शुद्ध जल भर पुनः उसी रास्ते अनुष्ठान स्थल पहुंची। बताते चले कि नवनिर्मित इस मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। वहीं कलश यात्रा में शामिल देव कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं का अभिवादन ग्रामीणों ने किया। देव कन्याओं व महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण करते हुए बाजार वासी व गाँव वासियों को आमंत्रण दिया।इस दौरान जय श्रीराम , जय बजरंगबली के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा।

Leave a comment

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय हुआ माहौल