भागलपुर/संवादाता
नवगछिया के भवानीपुर ओपी में पदस्थापित दो जमादार को शराब के नशे में रंगे हाथों पकड़ा गया। मालूम हो कि दोनों जमादार के ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की भी पुष्टि हुई।
लेकिन जमादार परमहंस सिंह रात में चकमा देकर फरार हो गया, जबकि जमादार सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम को मिली गुप्त सूचना पर एसडीपीओ दिलीप कुमार और भवानीपुर थानेदार नीरज कुमार ने यह कार्रवाई बीती देर रात की।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 223