रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हिन्दू भाइयों ने नमाजियों को वजू का पानी करवाया उपलब्ध

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

प्रखण्ड भर के मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी।इस दौरान रोजेदारों ने सुख शांति अमन चैन की दुआ मांगी।


माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज पढ़ने उमड़े रोजेदार –


माह-ए-रमजान में शुक्रवार को रोजेदारों ने अंतिम जुमे यानि अलविदा का नमाज अदा कर अल्लाह से देश व विदेश में अमन चैन कायम करने की दुआ मांगी। प्रखंड क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी गयी। अलविदा की नमाज पढ़ने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ युवा, नौजवान व बच्चे नमाज में शामिल हुए। प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ागाछ जमा मस्जिद फुलबरिया जमा मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने अकीदत के साथ अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की। अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिद कमेटियों ने पूरी तैयारी की थी। मस्जिदों व ईदगाहों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था की गयी थी।

दोपहर में नमाज के वक्त तेज धूप को देखते हुए बिना छत वाली जगहों पर टेंट व शामियाना की व्यवस्था की गयी थी। प्रखंड क्षेत्र के हाटगांव, भोरहा, खनियाँबाद, झाला, धवेली, डाकपोखर, मटियारी, बैगना, कालपीर, झुनकी मुशहारा, हवाकोल, चिल्हनियाँ पंचायत सहित अन्य मस्जिदों में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने अलविदा की नमाज अदा की।

अलविदा जुमा की नमाज की विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, बीडीओ अजय कुमार क्षेत्र में विधि व्यवस्था का जाएजा लेते देखे गए। इस अवसर पर कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।इधर फुलबड़िया बाजार स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने वाले रोजेदारों के लिए वुजू का पानी एवं बाहर पंडाल की व्यवस्था स्थानीय हिन्दू भाइयों ने की थी।इस अवसर पर समाजसेवी कार्यकर्ता विजय साह ने बताया यहाँ की परंम्परा रही है कि दोनों समुदायों के लोग इस पवित्र त्यौहार को मिलजुलकर मनाते हैं।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ