ठाकुरगंज में पढ़ी गई अलविदा जुम्मा की नमाज,अमन चैन की मांगी गई दुआ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज

मुल्क में अमन चैन शांति के दुआओं के साथ रमजान महिना का आखिरी जुमा हुआ सम्पन्न । मस्जिदों में अकिदतमंदो का उमड़ा जनसैलाब लोगों ने एक दूसरे को दिया बधाई अलविदा जुमा को लेकर पुलिस प्रशासन कर रखा था खास इंतजाम इस मौके पर ठाकुरगंज सहर के मरकजी जामे मस्जिद मदिना मस्जिद,नुरी मस्जिद सहीत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मस्जिदों में अकिदतमंदो ने तय समय के अनुसार नमाज अदा किया।

वहीं मक्का मस्जिद के इमाम मौलाना हबीबुर्रहमान नुरी ने उपस्थित नमाजियों को संबोधित करते हुए कहां की माहे रमजान का फजिलत बेशुमार हैं। हदिश कुरान पर की बातों को बताते हुए की रमजान वर्ष में एक बार आता इस महिना को हदिस में तिन खंड में बाटा गया है पहला रहमत दुसरा बरकत ओर तिसरा मगफिरत इसी माह में इस्लाम धर्म के सबसे अहम किताब कुरान नाजिल हुआ हैं

इस महिने के आखिरी दस दिनों को सबे कदर कहते हैं । उन्होंने यह भी कहां की इस पाक महीना में मालदार लोग गरिब यतिम मिस्किन पर विसेष ध्यान दें ताकी कोई गरीब भुका ना सोएं इस लिए अपने आप परोस में रह रहें लोगों का ध्यान रखें इस माह में इबादत का सवाब बहुत अधिक हैं वहीं मस्जिदों में अकिदतमंदो के भिंड़ को देखते हुए मस्जिद कमिटी ने वजु के पानी , बिजली से लेकर बैठने तक का इंतज़ाम कर रखा था ।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

ठाकुरगंज में पढ़ी गई अलविदा जुम्मा की नमाज,अमन चैन की मांगी गई दुआ