दुखद: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बच्चियों को रौंदा,एक की मौत,एक जख्मी, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर थानाक्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित दूर्गा चौक के समीप एस एच 91 पर शुक्रवार अपराह्न एक पीकअप ने विद्यालय जा रही दो बच्चियों को रौंद दिया। हादसे में एक बच्ची रवीना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुसरी बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। दूर्घटना के बाद चालक पीकअप लेकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकला। हादसे का शिकार मृतका आठ वर्षिया रवीना कुमारी व जख्मी छह वर्षिया रिया कुमारी सगी बहन है।

जो कि डहरिया वार्ड संख्या छह निवासी नीरज कुमार की पुत्री है। दूर्घटना में बच्ची की मौत से आहत परिजन व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को जामकर आवागमन को पूर्ण रूपेण बाधित कर दिया। दूर्घटना व सड़क जाम की सूचना के बाद बीडीओ डा. राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहूंचे और हादसे की जानकारी ली।

जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर तकरीबन डेढ घंटे बाद हाइवे से जाम को हटवाया जा सका। इधर बच्ची की असमायिक मौत के बाद मां खुश्बु देवी, दादी शांति देवी, दादा तिलयानंद पासवान सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों बहन करीब साढे नौ बजे प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला दूर्गाचौक डहरिया पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दोनों बच्ची को रौंद दिया।

इतना ही नहीं साथ साथ में रही एक और बच्ची आठ वर्षिया नीधि कुमारी वाहन के चपेट में आने से बाल बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के पिता रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में हैं मृतका रवीना तीन बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी। मृतका बच्ची वर्ग 2 की छात्रा थी।

डहरिया में हुई सड़क हादसे की घटना के बाबत थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि मृतका बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। मृतका के परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है।
उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्ची सड़क के किनारे चल रही थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया। घटनास्थल पर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता पहुंचे और पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उनके समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

Leave a comment

दुखद: तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बच्चियों को रौंदा,एक की मौत,एक जख्मी, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम