किशनगंज/प्रतिनिधि
रामपुर चेक पोस्ट के पास 6.250 केजी गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को सदर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया।उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात को बारसोई निवासी आरोपी मोहम्मद लालू को रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया था।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी की गई।पकड़ा गया आरोपी बंगाल के करणदिघी से गांजा लेकर किशनगंज में किसी को डिलेवरी देने आ रहा था।उत्पाद टीम के द्वारा अब तक की जांच में पता चला है की आरोपी डिलेवरी ब्वॉय के रूप में कार्य करता था।इसके लिए उसे कमीशन के रूप में तय रकम दी जाती थी।इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Post Views: 79