एक मवेशी की मौक़े पर हुई मौत
बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर लोहागाड़ा हाट के समीप सड़क से होकर गुजर रही मवेशियों के झुण्ड से एलआरपी चौक की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बिना नंबर की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर जा टकराई। जहां इस दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक को गंभीर चोट आयी है।
वहीँ दुर्घटना मे एक मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना घटित होते ही तुरंत गंभीर रुप से जख्मी मोटर साइकिल चालक को इलाज हेतु एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया वहीँ घटना की सुचना बहादुरगंज थाना पुलिस को दी गई।
सुचना पर बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए मृत मवेशी के शव का पशु चिकित्सक के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही मे जुट गयी है। वहीँ घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान मो मल्लू पिता मो अख़लाख़ समेश्वर निवासी के रुप मे हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि घटना तेज रफ्तार के कारण घटित हुई है। जहां जख्मी मोटरसाइकिल चालक का इलाज ज़ारी है,वहीँ दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर पुलिस द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।