पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित,वीर जवानों की शहादत को किया गया याद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

पुलवामा हमले की छठी बरसी पर हमें में शहीद हुए अमर जवानों को अलग अलग संगठनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मालूम हो कि शहर के गांधी चौक पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीर जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख कर और कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इधर शहर के वनवासी कल्याण आश्रम में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

जहा आश्रम में रहने वाले बच्चों और कमेटी के सदस्यों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस मौके पर आश्रम के बच्चे सहित सचिव गौतम पोद्दार कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।अजय गुप्ता के कहा की आतंक के सामने, हम एक साथ खड़े हैं और ऐसे भयानक कृत्यों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, पुलवामा हमें हमेशा आतंक के खिलाफ मजबूत रहने की याद दिलाता रहेगा।

‘ पुलवामा हमारे इतिहास का एक दुखद हिस्सा है, जो हमें हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है, हम उनकी बहादुरी को हमेशा याद रखेंगे।इस मौके पर अनुराग गुप्ता ,मुकेश मल्लिक, विक्रम , ऋषभ झा , बिंदिया कुमारी ,महादेव मल्लिक ,पवन ,आयुष गुप्ता ,कृति सहित अन्य बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित,वीर जवानों की शहादत को किया गया याद