Search
Close this search box.

बिहार में इंडी गठबंधन अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है: शाहनवाज हुसैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज/मुर्तुजा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में पुन एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा की नितीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेगे शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम मे ठाकुरगंज पहुंचे सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार में इंडी अपना आस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है जबकि एनडीए गठबंधन पिछले बार की तुलना में ज्यादा सीट जीतकर बिहार की सत्ता पर फिर से काबिज होने जा रहा है . इस दौरान उन्होंने दिल्ली में भाजपा के जीत दर्ज करने का दावा किया।

उन्होंने कहा की बिहार में विपक्ष मुद्दा विहीन है इस लिए तेजस्वी यादव कुछ भी बोलते रहते है . उन्होंने दावा किया की नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है। केन्द्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है।बिहार का विकास देखकर विपक्ष बौखला गया है ।

बताते चले सैय्यद शाहनवाज हुसैन भाजपा नेता देवकी अग्रवाल के पुत्र के शादी समारोह मे भाग लेने ठाकुरगंज पहुंचे थे।इस मौके पर पूर्व विधायक नोशाद आलम , भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह , भाजपा नेता हरी राम अग्रवाल , अरुण सिंह , अमित सिन्हा , अतुल सिंह , मोहन सिंह , विप्लव कर्मकार आदि मौजूद थे।

Leave a comment

बिहार में इंडी गठबंधन अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है: शाहनवाज हुसैन

× How can I help you?