किशनगंज बहादुरगंज /निशांत
अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर महादेवदिघी चौक के समीप विदेशी शराब लदी एक चार चक्का वाहन को बहादुरगंज थाना की पुलिस नें देर रात गुप्त सुचना के आधार पर जब्त करने मे सफलता प्राप्त किया है। जहां जब्त कार मे सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। वहीँ जब्त वाहन को थाना लाकर पुलिस टीम के द्वारा वाहन मालिक एवं अन्य अज्ञात तस्कर के विरुद्ध थाना मे कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया की किशनगंज के रास्ते एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट वाहन मे विदेशी शराब लादकर बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एन एच 327 की ओर ले जाये जाने की गुप्त सुचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा सुचना के आलोक मे एलआरपी चौक के समीप वाहन जाँच अभियान चलाकर शराब लदी वाहन को पकड़ने मे टीम जुट गयी थी।
इसी क्रम मे पुलिस को चकमा देकर उक्त वाहन के चालक द्वारा वाहन को बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग पर ले जाकर भागने का प्रयास किया जाने लगा। जहां पुलिस टीम को पीछा करते देख वाहन मे सवार तस्कर वाहन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौक़े से भागने मे सफल रहे। वाहन से कुल 208 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी है।