संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज के माझिया वकील टोला में जमीनी विवाद ने भयानक रूप ले लिया। वार्ड नंबर 34 में अजीमुद्दीन और उनके चाचा जहरोरुद्दीन के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब अजीमुद्दीन अपनी खरीदी हुई जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे थे। उनके चाचा जहीरूद्दीन ने दावा किया कि यह जमीन उनकी मिल्कियत है और निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की। हालांकि, अजीमुद्दीन के पास जमीन के कागजात थे। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
जहीरूद्दीन पक्ष से हसीबुल रहमान, मजहर आलम, मुजीबुर रहमान, संजर आलम और सफीपुर रहमान समेत कई लोगों ने कथित तौर पर अजीमुद्दीन के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में अजीमुद्दीन, उनके दो बेटे नूर हुदा और कमरुल हुदा तथा पत्नी कमरुनिशा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल पक्ष ने बताया कि वे इलाज के बाद किशनगंज टाउन थाना और व्यवहार न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।