कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में शनिवार की शामपीर सैयद अबदुर रहमान का मदरसा के उस्ताद और जनप्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
पीर सैयद अबदुर रहमान शनिवार की शाम बगदाद से हैदराबाद होते हुए मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी पहूंचे थे। वह मदरसा में पांच जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उर्स ख्वाजा गरीब नवाज की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक साहब पूर्व प्रखंड प्रमुख कोचाधामन सादिक अंजुम, मजगामा पंचायत के पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम,भोरादाह पंचायत के सरपंच तौसीफ आलम, इकबाल हुसैन,डीलर अब्दुस सलाम, डॉ नैयर आलम, फिरोज खान,यार हुसैन खान रोबी,शौकत अली, अंजार खान, राहिल यजदानी,प्रदीप मित्रा,कारी नौशाद आलम कारी जफर आलम सूफी,कारी अदिब अनवर, आफाक आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।