किशनगंज/शिव नारायण प्रसाद
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की (ए) कंपनी पलसा द्वारा गुरुवार शाम करीब 8 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 137/2 बनारसी टोला के समीप 16 बैग चाइनीस मटर के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है ।
मामले की जानकारी देते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में जवान पेट्रोलिंग में थे।रात्रि में कुछ हलचल हुई जिसके बाद तीनों को गिरफतार किया गया है। वहीं 3 साइकिल भी जप्त की गई है ।
गिरफ्तार तस्कर अख्तर आलम, जहांगीर आलम, अब्दुल मुतालिब सभी साकीन कद्दूवाभिट्ठा निवासी हैं। इस कार्रवाई में एसआई चंदन दास, ताशो शिवांचु, हेड कांस्टेबल मनदीप, राजेंद्र प्रसाद, ज्वालाकर सचिन, अकरम खान, दिवाकर दास,प्रशांत कुमार, श्रवणनाथ, पंकज कुमार, ओम प्रसाद पूनिया सहित अन्य जवान शामिल थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 210






























