देश/डेस्क
मुंबई की विशेष अदालत ने आज रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है ।मालूम हो कि ड्रग्स केस में भायखला जेल में बंद रिया के साथ साथ उसके भाई सौभिक और अन्य लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है ।
वहीं एनसीबी सूत्रों कि माने तो पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड के 15 लोगो का नाम बताया है । जिनसे पूछताछ लिए एनसीबी नोटिस भेजने वाली है ।रिया को 22 सितंबर तक अब जेल में ही रहना पड़ेगा ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 222






























