कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के मुसापुर पंचायत के ग्रामीण जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी से परेशान है । ग्रामीणों की माने तो डीलर ने पिछले दो महीनों से राशन का वितरण नही किया है ।

जिससे पंचायत के लाभुक खासे परेशान है ।लाभुकों ने बताया कि बीच मे डीलर द्वारा राशन दिया भी गया तो राशन सड़ा गला था और उसमें कीड़े लगे थे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय पदाधिकारी को भी लेकिन कोई असर नही दिखने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर डीलर के विरोध में प्रदर्शन किया ।

इस दौरान यातायात बाधित रही बाद में स्थानीय प्रसाशन द्वारा करवाई का भरोसा दिए जाने के बाद किसी तरह घंटो बाद जाम खुलवाया जा सका है ।
Post Views: 206