कटिहार : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव बरामद ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार के पोठिया ओपी क्षेत्र के मनभारती बहियार में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव हुआ बरामद

कटिहार के पोठिया ओपी क्षेत्र के पोठिया-डूमर पीडब्लूडी सड़क किनारे कुसियारी मनभारती के समीप बासबाड़ी के खेत में एक 52 वर्षीय अधेड़ मवेशी व्यापारी का शव पुलिस ने बरामद किया है।

वही जानकारी के अनुसार समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत के कुसयारी गांव के 52 वर्षीय अधेड़ मवेशी व्यापारी मोहम्मद सजिम का शव कुसियारी मनभारती के समीप बासबाड़ी के खेत में मिला है। जहाँ परिजनों ने पिट- पिट कर निर्मम हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र गालिब अख्तर ने हत्या कि आशंका व्यक्त करते हुए करवाई की मांग की है ।

वही ग्रामीणों ने शव को देखकर पोठिया ओपी थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय को दुरभाष पर सूचना दिया। वही सूचना मिलने पर पोठिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस घटना को लेकर हर बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।

कटिहार : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव बरामद ,जांच में जुटी पुलिस