Search
Close this search box.

किशनगंज:टेढ़ागाछ में पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित,मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न,जानिए कहा से कौन जीते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

समर्थकों ने रंग गुलाल लगाकर मनाया जश्न

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है।बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में निर्धारित समय से मतों की गिनती शुरू हो गयी थी।मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इस दौरान समर्थकों की भीड़ कभी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर दिन भर खड़ी रही।नतीजे सामने आते गए और विजयी घोषित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के उत्साह परचम लहराते गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयी घोषित उम्मीदवारों में चिल्हनियां पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बिनोद कुमार यादव विजयी घोषित हुए।उन्हें 861 मत प्राप्त हुए वहीं प्रतिद्वंद्वी हरि मोहन ठाकुर को 380 मत मिले, धवेली पंचायत से विजेता संजीदा बेगम को 660 मत एवं प्रतिद्वंद्वी मुजाहिद आलम को 237 मत मिले, भोरहा पंचायत से विजेता भानू यादव को 339 मत मिले एवं प्रतिद्वंद्वी मिलन मोहन तिवारी को 298 मत मिले।

झुनकी मुशाहरा से विजयी घोषित उम्मीदवार काजीम आलम को 544 मत मिले एवं प्रतिद्वंद्वी मंजर आलम को 369 मत मिले , हाटगांव पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार अबु रेहान 715 को मत मिले एवं प्रतिद्वंद्वी नाबहार नाजिर को 355 मत मिले, बैगना पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार जलज कुमार गिरी को 605 मत मिले एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी सईद आलम को 396 मत मिले।मटियारी पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार महबूब आलम को 454 मत मिले एवं प्रतिद्भंद्धी नूर आलम को 339 मत मिले।

कालपीर पंचायत से विजयी घोषित उम्मीदवार मतिउर रहमान को 353 मत मिले एवं प्रतिद्भंद्धी अलेफन निशा को 318 मत मिले।हवकोल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इश्तियाक अहमद एवं खनियाँबाद पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार उर्फ बबलू को निर्विरोध निर्वाचित धोषित किया गया।

इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर ऑब्जर्वर सुबोध कुमार, बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, गोदाम प्रबंधक प्रणव कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद,पीओ अलैन्दू कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम,फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी,बीवीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज:टेढ़ागाछ में पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित,मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न,जानिए कहा से कौन जीते

× How can I help you?