पटना/संवादाता
राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आज रात 9 बजे 9 मिनट तक लालटेन जला कर विरोध प्रदर्शन किया है ।मालूम हो कि राजधानी पटना में बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी ने लालटेन जलाई।
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से 9 मिनट तक लालटेन जलाने का आव्हान किया था , जिसके बाद राज्य के कई इलाकों में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जला कर विरोध प्रदर्शन किया है ।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं की सबसे अधिक आबादी है ।लेकिन बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है ।मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है और अब लालटेन जला कर बेरोजगार युवकों का दिल जीतने की कोशिश उनके द्वारा कि जा रही है ।इसका असर कितना होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा ।लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने यह जता दिया है कि विरोधी उन्हें हलके में लेने की कोशिश ना करे ।





























